आर्यन खान के पेरेंट्स शाहरुख खान और गौरी खान की बेटे की टेंशन में रातों की नींद उड़ गई है. पूरे घर में तनाव का माहौल है. खान परिवार में ना ही कोई फेस्टिवल, ना ही बर्थडे सेलिब्रेट किए जा रहे हैं. हर कोई आर्यन खान के घर लौटने का इंतजार कर रहा है. सूत्र बताते हैं कि गौरी खान ने अपने घर के किचन स्टाफ को साफ शब्दों में आदेश दिया है कि किचन में कुछ भी मीठा नहीं बनाया जाएगा, जब तक उनके बेटे आर्यन खान जेल से रिहा नहीं हो जाते.
#AryanKhanJail #GauriKhan